बसपा सांसद ने छोड़ी पार्टी - BSP MP left the party

Ashok srivastava
0

 बसपा सांसद ने छोड़ी पार्टी

बस्ती चेतना, बिजनौर, उ.प्र.। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. यूपी के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और बसपा सुप्रीमों के बेहद भरोसेमंद मलूक नागर बीएसपी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गये। उन्हे आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने पार्टी ज्वाइन कराया। मलूक नागर की गिनती सबसे अमीर सांसदों में होती है।

 इस बार मायावती ने उनका टिकट काटकर बिजेन्द्र सिंह पर भरोसा जताया है। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि मलूक बसपा छोड़ सकते हैं जो सच साबित हुईं। 2009 और 14 में मेरठ और बिजनौर से चुनाव हारने के बाद भी 2019 में मायावती ने उन पर भरेसा जताया और टिकट दे दिया। उन्हे इस बार गठबंधन का लाभ मिला और संसद पहुच गये।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top