बस्ती में अखिलेश यादव की जनसभा 20 मई को- Akhilesh Yadav's public meeting in Basti on 20th May

Ashok srivastava
0

बस्ती, 19 मई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल 20 मई दिन सोमवार को दिन में 2.00 बजे बस्ती आ रहे हैं। वे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी के समर्थन में जीआईसी मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुये कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसंत चौधरी ने बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिये कांग्रेस के लोग गांव गांव संपर्क कर रहे हैं।



उन्होने कहा कम से कम 1 लाख वोटों के अंतर से रामप्रसाद चौधरी को जीत मिलने जा रही है। इसके साथ ही यूपी की 80 लोकसभा सीटों में आधा से ज्यादा इंडिया गठबंधन को मिलेगी। कांग्रेस नेता ने कहा जनता झूठ, नफरत, कपट और जाति धर्म की राजनीति से छुटकारा पाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा, आधी आबादी को पूरा हक मिलेगा, संवैधापिक संस्थाओं और मीडिया को स्वतंत्रता मिलेगी, तथा किसानों को एमएसपी का लाभ मिलेगा। उन्होने अखिलेश यादव की जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील किया है।


उन्होने कहा कम से कम 1 लाख वोटों के अंतर से रामप्रसाद चौधरी को जीत मिलने जा रही है। इसके साथ ही यूपी की 80 लोकसभा सीटों में आधा से ज्यादा इंडिया गठबंधन को मिलेगी। कांग्रेस नेता ने कहा जनता झूठ, नफरत, कपट और जाति धर्म की राजनीति से छुटकारा पाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा, आधी आबादी को पूरा हक मिलेगा, संवैधापिक संस्थाओं और मीडिया को स्वतंत्रता मिलेगी, तथा किसानों को एमएसपी का लाभ मिलेगा। उन्होने अखिलेश यादव की जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top