डिम्पल यादव के रोड शो में महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Ashok srivastava
0


बस्ती 5 मई।
रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के रोड शो के दौरान महापुरूष महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनादर व तोड़-फोड़ करने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।

Vishwa Hindu Mahasangh submitted a memorandum in protest against the demolition of the statue of Maharana Pratap in Dimple Yadav's road show.

ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा में सपा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के रोड शो में भारत की अस्मिता व मान-सम्मान की रक्षा के लिए मुगलों से बड़ी लड़ाई लड़ने वाले महाराणा प्रताप जी जिन्होंने भारत के सम्मान की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना स्वीकार किया, किसी भी दशा में मुगलों के आगे नहीं झुके, ऐसे में भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करते हुए तोड़ दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।



विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मांग किया गया है कि इस कृत्य के लिए सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव एवं मैनपुरी की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाय और वे इस कृत्य के लिये देश से क्षमा मांगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बिपिन सिंह राजकुमार उर्फ मंटू, चौधरी, महेश हिंदुस्तानी, बिंदगोपाल त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, मुन्ना सिंह चंद्रेश पाठक, विजय शंकर शुक्ला, भानु गुप्त, कुलदीप मिश्रा पल्टूराम चौहान, बाबा जयप्रकाशदास, अजय मिश्रा, अमरजीत यादव, डब्लू सिंह, अमरजीत सिंह, अरविंद सिंह, बिक्कू सिंह, परमानंद गुप्ता, संदीप वरुण त्रिपाठी प्रमोद सिंह, सतीश पाण्डेय, चंद्रकांत पाण्डेय, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजेश उर्फ विधायक, सुशील कुमार, परशुराम सहनी, श्रीमती प्रिया गुप्ता के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top