जालौन में दो दोस्तों ने मौत को लगाया गले, कहा मृत्यु सत्य है- Two friends embraced death in Jalaun, said death is the truth

Ashok srivastava
0

यूपी डेस्कः जालौन से हैरान करने वाली खबर है। यहां दो दोस्तों ने मंगलवार देर रात जहर खाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। दोनों ओशो से काफी प्रभावित थे। मरने से पहले दोनों ने ओशो के प्रवचन सुना था। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले अपने फोन पर स्टेटस लगाया था- मृत्यु ही सत्य है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के मैदान की है। यहां शनिवार देर रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके के रहने मेडिकल संचालक अमन वर्मा (23)उसके साथी आलमपुर के रहने वाले बालेन्द्र पाल (21)ने कर्बला के मैदान में जहर खाकर जान दे दी, जिसमें बालेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, मगर इलाज होने से पहले मौत हो गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top