रामलीला समिति की बैठक 20 सितम्बर को, तैयारियों पर होगी चर्चा
September 19, 2025
0
मीडिया दस्तक, बस्ती। सनातन धर्म संस्था, बस्ती द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव आयोजन की तैयारी को लेकर प्रतिभाग कर रहे सभी 20 विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य की बैठक 20 सितंबर को होटल बाला जी प्रकाश में सायं 04 बजे बुलाई गई है। बैठक में बच्चों की तैयारी, शोभायात्रा व जन जागरण में सबकी भूमिका पर विचार विमर्श होना सुनिश्चित है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य कैलाश नाथ दूबे ने दी।
Tags
Share to other apps

