यूपी के देवरिया में दो लड़कियों पर एसिड अटैक- Acid attack on two girls in Deoria, UP

Ashok srivastava
0

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना अंतर्गत देवगांव चौराहे के पास गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दबंग बदमाशों ने दो लड़कियों पर ऐसिड फेंक दिया और फरार हो गए। घटना से हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस ने चालाकी दिखाते हुए एसिड का नाम नहीं लिया है केवल ज्वलंनशील पदार्थ का दावा कर रही है।


यह पूछने पर कि आखिर कौन सा ज्वलंनशील पदार्थ है पुलिस स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पहुंचकर कर आवश्यक जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इस संबंध में पुलिस ने विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। थाना प्रभारी गौरी बाजार ने गुरुवार को बताया कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गौरी बाजार हाटा रोड स्थित देवगांव मोड़ के समीप ग्राम देवगांव की रहने वाली दो युवतियां एक निजी अस्पताल पर काम करती हैं।


अस्पताल पर डियूटी के लिए गुरुवार को लगभग 11ः00 बजे अपने घर से निकली थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। लड़कियों की पहचान निशा सिंह पुत्री विजय कुमार सिंह उम्र करीब बाईस साल एवं पूजा यादव पुत्री बृजमोहन यादव के रूप में हुई। घटना में दोनो लड़कियां झुलस गईं। दोनों युवतियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जबकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवतियांं की हालत ठीक है, चिन्ता जनक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। उम्मीद है शीघ्र ही दोषी आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top