अज्ञात वाहन की ठोकर से खाई में गिरी कार, 2 की मौत- Car fell into ditch after being hit by unknown vehicle, 2 dead

Ashok srivastava
0

अज्ञात वाहन की ठोकर से खाई में गिरी कार, 2 की मौत- Car fell into ditch after being hit by unknown vehicle, 2 dead

यूपी डेस्कः
शाहजहांपुर जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह हादसा जिले के निगोही क्षेत्र का है।



हादसे की जानकारी देते हुए, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुवायां कस्बा निवासी लखन गुप्ता (20), आदि शर्मा (22) और दो अन्य युवक बरेली के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखकर वापस घर लौट रहे थे कि बीती देर रात उनकी कार सिधौली के निगोही पुवायां मार्ग पर सिंगपुर गुरुद्वारे के पास किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में लखन गुप्ता और आदि शर्मा की मौत हो गई है, जबकि उनके साथी वंश गुप्ता तथा आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top