युवक ने पुल से नदी में लगाई छलांग, ताबड़तोड़ हो रही घटनायें- Youth jumps from bridge into river, incidents happening rapidly

Ashok srivastava
0

युवक ने पुल से नदी में लगाई छलांग, ताबड़तोड़ हो रही घटनायें

लालगंज, बस्ती (संजय कुमार लालगंज) जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में चौबाह गांव के एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा कर जान दे दिया। गुरूवार को समय शाम करीब 6 बजे 24 वर्षीय युवक संतोष पुत्र छोटई ने लालगंज पुल से कूद कर जान दे दिया। सूचना पाकर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



इसी पुल से अभी हाल में ही दो लोगो की मौतहुई थी। यह तीसरी घटना है जिसमें चौबाह गांव के युवक की जान चली गई। यह जगह सुसाइड प्वाइन्ट बनता नजर आ रहा है। इस प्रकार की बढती घटनाओं को देख कर क्षेत्र जवार के संवेदनशील लागों ने लालगंज पुल पर जाली लगवाने हेतु जिला प्रशासन से मांग की है। यदि पहली घटना के बाद ही शासन-प्रशासन की खुल गई होती आंख तो दो लागों की बच गई होती जान।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top