कल से गायब था, आज नदी में लाश मिली- Was missing since yesterday, dead body found in the river today

Ashok srivastava
0


लालगंज, बस्ती। (संजय कुमार)
लालगंज बाजार से गुजर रही कुआंनो नदी से पुलिस ने शनिवार के दिन एक युवक की तैरती हुई लाश बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुर निवासी शंखदीप पुत्र रामजियावन (19) अपने घर से 02 मई 2024 को लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हथियांव खुर्द अपने मौसा गांगाराम के घर गया था।

वहां से 03 मई 2024 की सुबह से लापता था, जिसकी गुमशुदगी उसी दिन लालगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसकी लाश शनिवार दोपहर बाद लाश तैरती दिखी तो स्थानीय लोगो ने लालगंज chowki प्रभारी राम भवन प्रजापति को सूचना दिया, वे तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की की मदद से शव को नदी से बाहर निकालवाया, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रो के अनुसार शंखदीप इस बार 12वी फेल हो गया था। परिणाम आने के बाद से ही वह गहरे अवसाद में था।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top