तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट- Explosion in a firecracker factory in Sivakasi, Tamil Nadu

Ashok srivastava
0

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से पांच महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई अन्य घायल हो गए। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक सुनसान जगह पर पटाखा फैक्ट्री है।



रोज की तरह गुरुवार को भी फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम हो रहा था। मजदूर काम में जुटे थे। इसी बीच अचानक फैक्ट्री में रखे पटाखे में विस्फोट गया। विस्फोट होते ही फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में फैक्ट्री के बाहर खड़े लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड टीम ने आग को बुझाते हुए फैक्ट्री के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी तक फायर ब्रिगेड टीम को कुल आठ शव मिले हैं, जिसमें पांच शव महिलाओं के तो तीन पुरुषों के थे। वहीं कुछ घायल भी हैं, जिनको आसपास के अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही विरुधुनगर जिले के कलेक्टर जयसेलन और एसपी भी मौके पर पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top