न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत-Elderly man going to distribute invitation dies in road accident

Ashok srivastava
0

बस्तीः जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के अठदमा चीनी मिल के पास बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि सिद्धार्थनगर के भटपुरवा टोला निवासी अब्दुल रहमान की बेटी की शादी 20 मई को होनी है। 



अब्दुल रहमान रुधौली थाना क्षेत्र के पटवरिया गांव में रिश्तेदार और पहचान के लोगों को बेटी की शादी का कार्ड देने जा रहे थे कि सुबह यह घटना हो गई। पीछे से आ रही पिकप ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे अब्दुल रहमान की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top