प्रशासनिक अफसरों को गुमराह कर रहे हैं सुगर मिल के यूनिट हेड, कर्मचारियों का करोड़ों बकाया- Unit head of sugar mill is misleading administrative officers, crores of outstanding dues to employees

Ashok srivastava
0


बस्ती, 06 मई।
बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों के वेतन, ग्रेच्यूटी, पेंशन, एरियर, बोनस और पीएफ का 15 करोड़ रूपये से ज्यादा बकाया है। इसको लेकर वर्षो। से कर्मचारी धरनारत है। दूसरी ओर अठदमा सुगर मिल के यूनिट हेड ओमपाल सिंह ने समचार माध्यमों को झूठी जानकारी देकर धरनारत कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह किया है।


मिल कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि ओमपाल सिंह का बख्तव्य भ्रामक है। मिल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सूर्यमणि चतुर्वेदी सहित अनेक कर्मचारियों ने जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये समस्या के सम्यक निस्तारण की मांग किया है। आपको बता दें कि एक अखबार के 06 मई के अंक में अठदमा सुगर मिल के यूनिट हेड के हवाले से खबर छपी है कि कर्मचारियों का बस्ती सुगर मिल अब कर्जदार नही है। बस्ती सुगर मिल 2013 में बंद हुई तब से आज तक कर्मचारी अपने बकाये को लेकर संघर्ष कर रहा है। सरकारें आईं गईं, तमाम जनप्रतिनिधि हुये लेकिन कर्मचारियों को कोई न्याय नही दिला पाया। सैकड़ों कर्मचारियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और जिम्म्ेदार भुगतान न करना पड़े इसके लिये तरह तरह के बहाने बना रहे हैं। सूर्यमणि चतुर्वेदी इत्यादि ने कहा है कि बस्ती का प्रशासन मामले को गंभीरता से ले वरना किसी अनहोनी के लिये सभी जिम्मेदार होंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top