इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ओपीएस का रास्ता साफ- डा. सुरेन्द्र- If India coalition government is formed then the path for OPS will be clear - Dr. Surendra

Ashok srivastava
0

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ओपीएस का रास्ता साफ- डा. सुरेन्द्र



बस्ती, 05 जून। इंडिया गठबंधन की शानदार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने सम्मानित मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होने कहा इस बार राजनीति दल नही बल्कि मतदाता खुद चुनाव लड़ रहे थे, उन्हे देश काल परिस्थितियों और दिशाहीन हो रही राजनीति का ज्ञान हो चुका था। इसलिये ऐतिहासिक फैसला सुनाया।


डा. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा यूपी में भाजपा को करारी शिकस्त मिली और समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी उभरी है। इसका तात्पर्य यह है कि प्रदेश की जनता ने बुलडोजर, नफरत और एनपीएस (नई पेंशन स्कीम) को सिरे से नकार दिया है। डा. सुरेन्द्र ने कहा राजनीति में कट्टरवाद कभी देश को सही रास्ते पर नही ले जा सकता। समाजवाद से ही विकास के रास्ते खुलते हैं और सभी को साथ लेकर चलने की मानसिकता चरितार्थ होती है। उन्होने शिक्षक समाज के प्रति भी आभार जताया जिन्होने मतदान करके ओपीस का रास्ता साफ करने का प्रयास किया है। इस बार मतदाताओं ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये खुलकर मतदान किया। पहली बार ऐसा लगा कि मतदाताओं को ज्यादा अवधि तक गुमराह नही किया जा सकता।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top