देश को आजाद कराने में कांग्रेस का योगदान भुलाया नही जा सकता- ज्ञानेन्द्र Congress's contribution in liberating the country cannot be forgotten - Gyanendra
बस्ती, 15 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने ध्वजारोहण किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा देश की आजादी के लिये भारत मां के असंख्य सपूतों ने अपनी जान कुरबान कर दी। अनेक देशभक्त जेलों में गये, अंग्रेजी हुकूमत की यातनायें सहीं। अब देश में अपना संविधान है जो सभी को समान अधिकार देता है।
उन्होने कहा देश की आजादी में कांग्रेस का अविस्मरणीय योगदान है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अन्य कई वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामजियावन, प्रवक्ता मो. रफीक खां, देवी प्रसाद पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्रा, डा. मारूफ अली, मदनलाल मद्धेशिया, शकुन्तला देवी, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, संजय कुमार, राजकुमार सोनकर, रामभवन शुक्ल, अमित प्रताप सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, पीएन दूबे, नफीस अहमद, चन्द्रपकाश पाठक, बालमुकुन्द मिश्र, गंगा प्रसाद मिश्रा, नीलम विश्वकर्मा, जगदीश शर्मा, शौकत अली नन्हू, मो. अशरफ अली, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, गिरजेश पाल, घनश्याम शुक्ल, अवधेश सिंह, प्रमोद द्विवेदी, आशुतोष पाण्डेय, मंजू पाण्डेय, अकबाल अहमद, अशफाक आलम कुरेशी, दिलीप श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, बृजेश आर्य, सुजीत शुक्ल, पूथ्वीपाल चौधरी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, सर्वेश शुक्ल, सबीहा खातून राधा, साधूसरन पाण्डेय, राजेश कुमार भारती तथा विश्वजीत समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।

