ज्ञापन भेजकर पत्रकारों ने की झांसी प्रकरण के जांच की मांग- Journalists sent memorandum demanding investigation into Jhansi incident
अवैध खनन की खबर से जिस विधायक का 250 करोड़ का मानहानि हुआ है उसकी कुल हैसियत कितनी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पत्रकारों ने विधायक पर लगे अवैध खनन के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने, पत्रकारों को दी गई मानहानि की नोटिस वापस लिये जाने, विधायक की आय से अधिक सम्पत्ति की भी जांच कराये जाने, प्रदेश में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न के मामलों पर रोक लगाये जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर इसे लागू किये जाने तथा बगैर सक्षम अधिकारी के जांच के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे न दर्ज किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय संदीप गोयल, जयप्रकाश उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, राकेश गिरि, अरूण कुमार, हरिओम लल्ला, मनोज कुमार यादव, बृजवासी शुक्ला, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, अमन पाण्डेय, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

