No title

Ashok srivastava
0

काकोरी कांड की स्मृति में विधायक अजय सिंह ने किया पौधरोपण MLA Ajay Singh planted saplings in memory of Kakori incident


बस्ती, 09 अगस्त।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा स्व. श्री हरि नारायण पाण्डेय की स्मृति में आयोजित काकोरी कांड स्मृति वन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हरैया विधायक अजय सिंह ने जिला वन अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी और स्थानीय लोगों के साथ पौधरोपण किया। विधायक ने पौधरोपण के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राम मूर्ति त्रिपाठी के पौत्र सत्यदेव त्रिपाठी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राजदेव सिंह के पुत्र हरिश्चंद्र सिंह को विधायक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले अमर बलदानियों का एक मात्र उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता थी। भारत का स्वतंत्रता संग्राम पूरे विश्व के लिए प्रेरणा एवं अनुकरण की एक मिसाल रहा है। कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत देश आजाद हुआ उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।



हम सभी आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह आजादी हमें जिनकी विरासत में मिली है, लोग उनकी विरासत को धीरे धीरे भूलते जा रहे हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी देशवासी उन सेनानियों को विरासत को आगे भी कायम रखें। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी हरैया, वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज, जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, गया प्रसाद पाण्डेय, विजय शंकर सिंह, गिरीश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, सत्यदेव सिंह, जीत बहादुर सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, मोहित पाण्डेय, हरिओम पाण्डेय, सुभाष सिंह, आशुतोष सिंह छोटे, पवन सिंह, राम ललित पाण्डेय, प्रवीण कुमार, श्रीराम सिंह, अखिलेश सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह, सोनू सिंह, प्रिन्स शुक्ला, लवकुश वर्मा, दुर्गेश सिंह, मुन्ना सिंह, रवि, प्रमोद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top