भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधान पर जल्द होगी कार्यवाही Action will soon be taken against Pradhan surrounded by corruption charges
बस्ती, 12 सितम्बर। जनपद के रुधौली तहसील क्षेत्र की हटवा बाजार गांव में फाइलों में हुए विकास कार्यों की अब पोल खुलेगी, क्योंकि ग्राम वासियों के शिकायत के बाद जिलाधिकारी रवीश कुमार ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इस टीम में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता और जिला गन्ना अधिकारी को गांव में जाकर जांच कर आख्या देने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद ग्राम प्रधान के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है और उन्हें डर सता रहा है कि अगर जांच टीम गांव में पहुंची तो उनके द्वारा किए गए कारनामे की पोल ग्राम वासियों के सामने खुल जाएगी।
हटवा बाजार गांव के प्रधान पिछले पांच दस साल से नहीं बल्कि 40 साल से गांव की प्रधानी चला रहे हैं। इस वजह से उनके प्रभाव के कारण कभी कोई उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाया। मगर अब उनके गांव के ही लोग उनके खिलाफ शिकायत कर रहे है। लोगों का कहना है कि गांव पूरी तरीके से बदहाल है। जगह-जगह गंदगी और कच्ची सड़के हैं। यह सब देखकर भी ग्राम प्रधान को तरस नहीं आया और वे अपने ही गांव के नागरिकों से वोट लेकर उन्हें कई साल से ठगते आ रहे हैं। फिलहाल इन सभी आरोपो को लेकर गांव के प्रधान ने पहले ही अपनी सफाई दे दी है जिसमें वह सारे आरोपों को निराधार बता रहे हैं। अब आने वाला समय ही बताएगा की ग्राम प्रधान ने वाकई में गांव के तरक्की के लिए कुछ काम किया है या सिर्फ कागज के घोड़े ही दौड़ाये है। डीएम के द्वारा गठित जांच टीम जल्द ही गांव में पहुंचकर इन सवालों से पर्दा उठाएगी।


