कांग्रेस नेता डा. आलोक रंजन वर्मा ने किसानों को निःशुल्क बांटा प्याज के बीज, कहा कामर्शियल खेती करें किसान

Ashok srivastava
0

कांग्रेस नेता डा. आलोक रंजन वर्मा ने किसानों को निःशुल्क बांटा प्याज के बीज, कहा कामर्शियल खेती करें किसान




बस्ती, 25 सितम्बर। बस्ती मुण्डेरवां मार्ग पर हटवा शुक्ल गांव में बलराम चौधरी के संयोजन मे उनके बीज भण्डार पर किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इण्डो रामा इण्डिया प्रा.लि. की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता डा. आलोक रंजन वर्मा ने कहा जागरूकता की कमी के चलते किसान भाइयों की लागत पैदावार के सापेक्ष बढ़ती जा रही है।


इसके लिये किसानों को तकनीकी खेती की ओर आगे बढ़ना होगा, साथ ही ऐसी फसलें भी उगानी होंगी जिससे व्यापारिक उद्देश्य भी पूरे हों और किसान भाइयों के समक्ष परिवार चलाने का संकट न उत्पन्न हो। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ने इलाके के सैकड़ों किसानों को प्याज की उन्नतशील बीज निःशुल्क वितरित किया। इससे पूर्व बलराम चौधरी व इण्डो रामा कम्पनी के अधिकारियों ने डा. आलोक रंजन वर्मा को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।



कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा वर्तमान कृषि तकनीक पर आधारित हो गई है। आज भी परोक्ष अपरोक्ष भारत की 80 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है। कृषि जितनी समृद्ध होगी किसान उतना ही खुशहाल होगा और जीडीपी दर में उत्तरोत्तर विकास होगा। उन्होने क्षेत्रीय किसानों का स्वागत करते हुये कहा कि वे कामर्शियल ख्सेती पर भी जोर दें। इस अवसर पर रामपूरन चौधरी, काशीनाथ त्रिपाठी, अरविन्द शुक्ल, ईश्वरचन्द शुक्ल, नेवास अली, रामअजोर चौधरी, हमीदुल्लाह, सहदेव, छोटेलाल चौधरी सहित इलाके के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)


 

To Top